सेंट्रल जेल, बरारी व मायागंज वद्यिुत उपकेंद्र की बिजली आज रहेगी बंद
सेंट्रल जेल, बरारी व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली आज रहेगी बंद -दाेपहर 11 बजे से तीन बजे तक प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति संवाददाता, भागलपुर सेंट्रल जेल सहित बरारी और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली शनिवार को बंद रहेगी. दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जीरोमाइल से मानिक सरकार चौक तक […]
सेंट्रल जेल, बरारी व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली आज रहेगी बंद -दाेपहर 11 बजे से तीन बजे तक प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति संवाददाता, भागलपुर सेंट्रल जेल सहित बरारी और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली शनिवार को बंद रहेगी. दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जीरोमाइल से मानिक सरकार चौक तक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, सरकारी और निजी कंपनी के संयुक्त मीटर की चेकिंग का काम होगा. इसको लेकर सरकारी बिजली कंपनी ने बरारी विद्युत उपकेंद्र को शट डाउन पर रखने का निर्णय लिया है. बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर स्थापित रहने से सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रहेगी. लगभग दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली-पानी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. फ्रेंचाइजी का दो साल : विद्युत उपकेंद्र की लाइन को नहीं कर सके अलग फ्रेंचाइजी कंपनी का दो साल से अधिक हो गया है. इन दो साल में जर्जर लाइन को दुरुस्त करना तो दूर अबतक एक ही लाइन पर स्थापित कई विद्युत उपकेंद्र को अलग तक नहीं किया जा सका है. मेंटेनेंस के लिए विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रहती है, तो उस लाइन पर स्थापित सभी विद्युत उपकेंद्र बंद हो जाता है.