निकाह, तीन दिन बाद थाना में तलाक, बिन दुल्हन दूल्हे की विदाई

भागलपुर: लड़की के पिता ने कहा गलत लड़का का चयन हो गया. लेकिन समय रहते हमें अपनी गलती का एहसास हो गया. इसलिए शादी अमान्य. तलाक दीजिए और मेहर की राशि भी. लड़का तीन दिन थाना का चक्कर काटता रहा. सगे-संबंधी से आरजू मिन्नत की. लेकिन बात नहीं बनी. मेल-मिलाप नहीं, तलाक पर आकर बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2013 6:50 AM

भागलपुर: लड़की के पिता ने कहा गलत लड़का का चयन हो गया. लेकिन समय रहते हमें अपनी गलती का एहसास हो गया. इसलिए शादी अमान्य. तलाक दीजिए और मेहर की राशि भी. लड़का तीन दिन थाना का चक्कर काटता रहा. सगे-संबंधी से आरजू मिन्नत की. लेकिन बात नहीं बनी. मेल-मिलाप नहीं, तलाक पर आकर बात खत्म हुई. तीन दिन पहले जावेद की शादी हुई थी. लेकिन बराती-सराती पक्ष में विवाद के बाद मारपीट हुई. दोनों पक्ष से दुल्हे सहित कई लोग घायल हो गये. इसके बाद से ही दुल्हा लड़की पक्ष के लोगों को खटक रहा था. हालांकि शादी के बाद नयी-नवेली बेगम की विदाई के लिए इशाकचक थाने में डेरा डाले दूल्हा जावेद (गाजीपुर, तारापुर) को बिना बेगम के ही रविवार को भागलपुर से विदा होना पड़ा. शादी के बाद मारपीट. तीन दिन का ड्रामा. फिर जावेद और उसकी बेगम का तलाक के साथ पटाक्षेप. देन मेहर की राशि 2.25 लाख पर समझौता हो गया. लड़का पक्ष ने शादी का सारा खर्च 1.41 लाख रुपये लड़की पक्ष को लौटा दिया. दोनों पक्षों के लोगों के बीच थाने में समझौता भी हो गया. इसके बाद दूल्हा के साथ बराती लौट गये. इशाकचक मसजिद के पास जावेद की शादी हुई थी. शादी के बाद मारपीट में लड़का पक्ष से वर, उसका भाई व भगीना और लड़की पक्ष से उसका भाई घायल हो गया था. तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है. लड़की के पिता का कहना है कि लड़का सही नहीं है. इस कारण देन मेहर 2 लाख 25 हजार उसे वापस कर दे. वह अपनी बेटी की शादी तोड़ना चाह रहा है. बेटी घर पर कुंआरी रह जायेगी, लेकिन उसे जावेद के साथ जाने नहीं देंगे. मामला इशाकचक पुलिस के पास पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version