बिजली का तार गिरने से फसल में लगी आग

बिजली का तार गिरने से फसल में लगी आगफोटो – सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर सबौर प्रखंड के फरका गांव में शनिवार को बिजली का तार गिरने से लाखों की फसल जल कर राख हो गयी. घटना में प्रमोद यादव, विनोद यादव, श्याम यादव, राजेश यादव, हरेराम यादव, गोरख यादव, सुरेंद्र यादव व टुनटुन यादव आदि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बिजली का तार गिरने से फसल में लगी आगफोटो – सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर सबौर प्रखंड के फरका गांव में शनिवार को बिजली का तार गिरने से लाखों की फसल जल कर राख हो गयी. घटना में प्रमोद यादव, विनोद यादव, श्याम यादव, राजेश यादव, हरेराम यादव, गोरख यादव, सुरेंद्र यादव व टुनटुन यादव आदि के खेत में लगी, काटी हुई और बोझा बंधी गेहं फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने की सूचना पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वहीं रजंदीपुर गांव में भी आग लगने से हजारों क्विंटल गेहूं फसल जल कर राख हो गयी . गोपाल पाेद‍्दार ने बताया कि उनके खेत के पास कुछ बच्चे माचिस जला कर खेल रहे थे, तभी जली हुई माचिस तीली फसल में फेंक देने से गेहूं फसल में आग लग गयी. घटना वकील मंडल की भी फसल जल कर राख हो गयी. सबौर के अंचलाधिकारी मालती कुमारी ने बताया कि इधर आग लगने की घटना बढ़ गयी है. फरका और रजंदीपुर में आग लगने से गेहूं फसल जल कर राख हो गयी है. इसके नुकसान का आकलन करने के उपरांत पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version