पंजाब नेशनल बैंक का स्थापना दिवस 13 को
पंजाब नेशनल बैंक का स्थापना दिवस 13 काे भागलपुर पंजाब नेशनल बैंक का 122 वां स्थापना दिवस 13 अप्रैल को है. इस अवसर पीएनबी की शाखाओं में केक काटे जायेंगे. बाजार शाखा के वरीय प्रबंधक मुनीब कुमार ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बैंक स्टाफ को बताया जायेगा कि बैंक शाखा के […]
पंजाब नेशनल बैंक का स्थापना दिवस 13 काे भागलपुर पंजाब नेशनल बैंक का 122 वां स्थापना दिवस 13 अप्रैल को है. इस अवसर पीएनबी की शाखाओं में केक काटे जायेंगे. बाजार शाखा के वरीय प्रबंधक मुनीब कुमार ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बैंक स्टाफ को बताया जायेगा कि बैंक शाखा के हित में किस तरह से काम किया जाये, ताकि बिजनेस डेवलप हो सके और ग्राहकों को भी बैंकिंग सुविधा मिलती रहे.