एक्सीडेंट में नानी गंभीर, नाती भी घायल
एक्सीडेंट में नानी गंभीर, नाती भी घायल बिहपुर के मरबा के पास हुई घटना बेगूसराय साहपुर का सौरभ अपनी नानी के घर आया थाफोटो अमित के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहपुर थाना के मड़वा ढाल के पास एक्सीडेंट में बेगूसराय साहपुर निवासी सौरभ घायल हो गया. उसकी नानी एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल […]
एक्सीडेंट में नानी गंभीर, नाती भी घायल बिहपुर के मरबा के पास हुई घटना बेगूसराय साहपुर का सौरभ अपनी नानी के घर आया थाफोटो अमित के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहपुर थाना के मड़वा ढाल के पास एक्सीडेंट में बेगूसराय साहपुर निवासी सौरभ घायल हो गया. उसकी नानी एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनाें का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में इलाज चल रहा है. सौरभ ने बताया कि वह अपनी नानी के घर मड़वा आया था. शुक्रवार को वह नानी को बाइक से पूर्णिया की गाड़ी पर बैठाने जा रहा था तभी मड़वा ढाल के पास ट्रक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से वह बाइक सहित गिर गया. सौरभ के सिर में चोट आयी है जबकि उसकी नानी के शरीर के कई भाग में गंभीर चोट आयी है.