कटावरोधी कार्य समय पर नहीं हुआ तो बड़ी कार्रवाई होगी : बुलो मंडल

कटावरोधी कार्य समय पर नहीं हुआ तो बड़ी कार्रवाई होगी : बुलो मंडल – जल-संसाधन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रेस वार्ता में बोले – नारायणपुर -त्रिमुहान बांध को और बनाया जायेगा मजबूत – फोटो मनोज संवाददाताभागलपुर : जिले के सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों में कटावरोधी कार्य समय पर पूरा हो. इस बार समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कटावरोधी कार्य समय पर नहीं हुआ तो बड़ी कार्रवाई होगी : बुलो मंडल – जल-संसाधन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रेस वार्ता में बोले – नारायणपुर -त्रिमुहान बांध को और बनाया जायेगा मजबूत – फोटो मनोज संवाददाताभागलपुर : जिले के सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों में कटावरोधी कार्य समय पर पूरा हो. इस बार समय पर कटावरोधी कार्य नहीं हुए तो संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक बाद प्रेस वार्ता में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर जिले के कटावरोधी इलाके के एक भी घर और किसानों की जमीन को गंगा में समाने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर, एसी और कार्यपालक अभियंता को साफ निर्देश दिया गया है कि जो काम चल रहे हैं उसे बारिश के पहले पूरा कर लिया जाये. सांसद श्री मंडल ने कहा कि हर साल बाढ़ की विभिषका में हजारों एकड़ जमीन गंगा में समा जा रही है. हर साल विभाग कटावरोधी काम करता लेकिन कई जगह पर काम पूरा नहीं होता. इस बार विभाग को कड़े निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि जिले में सबसे बड़ी समस्या कटाव है. उन्होंने बताया कि मदरौनी, सहोरा, सैदपुर, बिंदटोली, राघोपुुर, रानी दियारा, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई जगहों पर चल रहे कटाव निरोधी कार्य को गुणवत्तापूर्ण करते हुए समय पर पूरा किया जाये. सांसद ने कहा कि इस्माइलपुर से बिंदटोली के कटावनिरोधी कार्य एकल टेंडर के कारण रद्द हो गया था. उसका फिर से टेंंडर कराया गया. 10 दिनों के अंदर काम पूरा करा उसे कार्य को शुरू करने के लिए विभाग से कहा गया है. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ, प्रदेश युवा राजद प्रवक्ता अरुण यादव, मो उस्मान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version