501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्राफोटो नंबर : छोटू-चैत्र नवरात्र पर विविध आयोजनसंवाददाता,भागलपुरचैती वैष्णवी दुर्गापूजा समिति की ओर से मोहनपुर, नरगा दुर्गास्थान के समीप गंगा तट से कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो दुर्गास्थान पहुंच कर पूरी हुई. शोभायात्रा में 501 महिलाओं ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ पुरुष श्रद्धालु भजन गा रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्राफोटो नंबर : छोटू-चैत्र नवरात्र पर विविध आयोजनसंवाददाता,भागलपुरचैती वैष्णवी दुर्गापूजा समिति की ओर से मोहनपुर, नरगा दुर्गास्थान के समीप गंगा तट से कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो दुर्गास्थान पहुंच कर पूरी हुई. शोभायात्रा में 501 महिलाओं ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ पुरुष श्रद्धालु भजन गा रहे थे. इससे बाद पंडित शिशिर झा एवं आचार्य बौकू महंत ने विधि-विधान से कलश स्थापित की. इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश मंडल, सचिव जवाहर मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, कोषाध्यक्ष गंगा मंडल आदि उपस्थित थे. इधर आर्य समाज मंदिर, दीपनगर में चैत्र शुक्ल पतिपदा पर हिंदी नववर्ष मनाया गया. इसी दौरान काव्य पाठ हुआ. गीतकार राजकुमार ने नववर्ष पर काव्य पाठ किया. कार्यक्रम में प्रधान प्रकाशचंद्र गुप्ता ने श्रद्धालुओं से साप्ताहिक यज्ञ में शामिल होने की अपील की. इस मौके पर प्रसून ठाकुर, अमित कुमार आदि उपस्थित थे. सत्य सनातन वैदिक समाज ने नाथनगर सत्संग भवन में नववर्ष मनाया. इस दौरान भारत माता की पूजा-अर्चना की गयी. आार्य समाज मंदिर, नाथनगर में वैदिक हवन यज्ञ हुआ. इसमें रामदेव साह, विजय लाल, सुबोध साह आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version