जिले में विकास की प्रगति धीमी : विस समिति
भागलपुर: जिला में विकास कार्यो की प्रगति काफी धीमी है. खास कर लघु सिंचाई, कल्याण व ग्रामीण विकास विभाग के कार्य संतोषप्रद नहीं हैं. यह बात विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति का अध्ययन दल दो ने गुरुवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा. समिति ने स्पष्ट तौर पर कहा कि […]
भागलपुर: जिला में विकास कार्यो की प्रगति काफी धीमी है. खास कर लघु सिंचाई, कल्याण व ग्रामीण विकास विभाग के कार्य संतोषप्रद नहीं हैं. यह बात विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति का अध्ययन दल दो ने गुरुवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा.
समिति ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इन विभागों में या तो काम नहीं हो रहा है, या फिर कार्य की प्रगति काफी सुस्त है. इसको लेकर विधानसभा में अपनी रिपोर्ट समर्पित करने के अलावा समिति के सदस्य संबंधित विभाग के प्रधान सचिव से भी मुलाकात कर जिले की वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करायेंगे. समिति में शामिल सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय ने बताया कि अधिकांश विकास कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को महादलित बस्ती में निर्माणाधीन सामुदायिक भवनों का निर्माण समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों को लगातार इसकी मॉनीटरिंग करने को भी कहा गया है. बैठक में एडीएम श्यामल किशोर पाठक, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह, सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे.