सैंडिस कंपाउंड में उद्योग मेला शुरू

सैंडिस कंपाउंड में उद्योग मेला शुरू-आठ से 20 अप्रैल तक होगा मेला का आयोजनफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुररेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ की आेर से सैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार को उद्योग मेला का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सैंडिस कंपाउंड में उद्योग मेला शुरू-आठ से 20 अप्रैल तक होगा मेला का आयोजनफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुररेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ की आेर से सैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार को उद्योग मेला का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से किया. मेयर श्री भुवानिया ने कहा कि इस मेला में देश के विभिन्न प्रांतों के हस्त शिल्प कलाकारों एवं बुनकरों को अपनी कारीगरी दिखाने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्हें अपनी प्रदर्शनी के माध्यम से बाजार भी मिलेगा. डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि इस मेला में भारत की सांस्कृतिक विविधता में एकता दिखेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंशु अंसारी ने कहा कि छोटे उद्यमियों को उनके उद्यम को बढ़ाने का मौका दिया जा रहा है. इरसाद अंसारी ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए इस मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक आयोजन, मुशायरा, कव्वाली, गजल व गीत के कार्यक्रम होंगे. इस मौके पर ओबैदुल्ला अंसारी, रिजवान अंसारी, दयानंद अंसारी, शकील अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version