अंगिका पीजी विभाग ने मनाया नववर्ष
अंगिका पीजी विभाग ने मनाया नववर्ष संवाददाता, भागलपुर स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में शुक्रवार को हिन्दू नव वर्ष (विक्रम संवत 2073 ) मनाया गया. नव वर्ष के आगमन पर शिक्षक, छात्र छात्राओं ने हर्ष प्रकट किया. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मधुसूदन झा ने कहा कि भारतीय नववर्ष का संबंध मनुष्य के शरीर, मन, बुद्धि, प्राण और […]
अंगिका पीजी विभाग ने मनाया नववर्ष संवाददाता, भागलपुर स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में शुक्रवार को हिन्दू नव वर्ष (विक्रम संवत 2073 ) मनाया गया. नव वर्ष के आगमन पर शिक्षक, छात्र छात्राओं ने हर्ष प्रकट किया. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मधुसूदन झा ने कहा कि भारतीय नववर्ष का संबंध मनुष्य के शरीर, मन, बुद्धि, प्राण और आत्मा से है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम का राज्याभिषेक, नवरात्र का प्रारंभ, युधिष्ठिर का राजतिलक, झूले लाल का जन्म, आर्य समाज की स्थापना एवं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सरसंघ सरचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिन का संबंध इसी हिन्दू नववर्ष से है. डॉ परशुराम राय ने भारतीय नववर्ष को भारतीयता के आचार विचार वेश भूषा, आचरण में लाने के जरूरत पर बल दिया. इस मौके पर नीलू , शोभा, आरती, घ्रुव, रवींद्र, मंजीत, शशि, पंकज व अनिल आदि मौजूद थे.