अररिया जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मायागंज में मौत
अररिया जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मायागंज में मौत भागलपुर : हत्या के आरोपी अररिया जेल में बंद कैदी योगानंद की इलाज के दौरान शुक्रवार को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में मौत हो गयी. योगानंद के बेटे छोटू ने बताया कि पिछले आठ साल से याेगानंद जेल में बंद था. वह टीबी का […]
अररिया जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मायागंज में मौत भागलपुर : हत्या के आरोपी अररिया जेल में बंद कैदी योगानंद की इलाज के दौरान शुक्रवार को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में मौत हो गयी. योगानंद के बेटे छोटू ने बताया कि पिछले आठ साल से याेगानंद जेल में बंद था. वह टीबी का मरीज था. 26 मार्च को अररिया में उसका इलाज शुरू किया गया था. हालत बिगड़ने पर गुरुवार को उसे मायागंज रेफर कर दिया गया था. उसके शरीर में खून की भी कमी हो गयी थी.