13 स्वच्छता मित्र के चयन के लिए 78 आवेदकों का लिया साक्षात्कार

नगर निगम की ओर से 13 स्वच्छता मित्र के चयन के लिए सोमवार को 78 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर हो रहे

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:56 PM

नगर निगम की ओर से 13 स्वच्छता मित्र के चयन के लिए सोमवार को 78 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर हो रहे साक्षात्कार के लिए 190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. कागजों की जांच के बाद 78 आवेदक योग्य पाये गये. जिनका साक्षात्कार लिया गया. सिटी मैनेजर विनय यादव की देखरेख में कार्यक्रम हुआ. चर्चा है कि मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. बांका, खगड़िया व आसपास क्षेत्र के लोगों ने भी आवेदन किया था. जागरूकता के लिए मिलेंगे 6000 स्वच्छता साथी को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रति माह 6000 रुपये मिलेंगे. चयनित आवेदक को एक साल के अनुबंध पर रखा जायेगा. इसकी अवधि अक्तूबर 2026 तक बढ़ाई जा सकती है. स्वच्छता साथी को एक वर्ष में कुल 200 दिन काम करना अनिवार्य है. साक्षात्कार में कार्यालय अधीक्षक मो रेहान अहमद को अलग-थलग रखा गया. वहीं कार्यालय अधीक्षक मो रेहान अहमद ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ. इससे पहले के रिकॉर्ड को देखा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version