बीवी इसरत बनी वार्ड 39 की अध्यक्ष
भागलपुर: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सुमन यादव ने बीवी इसरत को वार्ड 39 की महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाने की अनुशंसा की, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए उन्हें वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया. सुश्री यादव वार्ड-39 में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थी. बैठक […]
भागलपुर: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सुमन यादव ने बीवी इसरत को वार्ड 39 की महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाने की अनुशंसा की, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए उन्हें वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया.
सुश्री यादव वार्ड-39 में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थी. बैठक की अध्यक्षता वार्ड-2 की अध्यक्ष फहीमा खातून ने की. महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने सुशासन और विकास की सरकार को उपलब्धियां गिनायी.
उन्होंने महिलाओं से जदयू के साथ जुड़ कर प्रदेश के विकास में भागीदारी बनने की अपील की. इस मौके पर नुरसवा परवीन, मुसर्रत खातून, मीना खातून, सहानी, साजदा, अंजुम, रजिया सुल्ताना, अंसारी बेगम, सकीबा नासरीन, आलम आरा आदि उपस्थित थी.