रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि
भागलपुर: भागलपुर जिला नागरिक संघ की ओर से रविवार को विरोध सभा आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा ने की. इसमें भागलपुर रजिस्ट्री कार्यालय की ओर से लागू की जाने वाली नयी रजिस्ट्री में अप्रत्याशित शुल्क वृद्धि के विरोध पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि की आलोचना की. वक्ताओं […]
भागलपुर: भागलपुर जिला नागरिक संघ की ओर से रविवार को विरोध सभा आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा ने की. इसमें भागलपुर रजिस्ट्री कार्यालय की ओर से लागू की जाने वाली नयी रजिस्ट्री में अप्रत्याशित शुल्क वृद्धि के विरोध पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि की आलोचना की.
वक्ताओं ने कहा कि रजिस्ट्री शुल्क में जो वृद्धि हुई है, उसे बिना सोचे-समङो कार्यालय में तय किया गया है. कानून में स्पष्ट प्रावधान है कि पिछले वित्तीय वर्ष में जो अधिकतम पांच रजिस्ट्री हुई हो उसी के औसत निकाल कर जो राशि आये, वही उस विशेष वार्ड के भूखंड का मूल्यांकन होगा.
मौके पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष निरंजन साह, कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक कुमार जिवराजका, राजेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार सिंघानियां, गोपाल महेशका, रतन संथालिया, विनोद कुमार केडिया, सुनील कुमार केडिया, लालू शर्मा, प्रमोद प्रभात, मुकेश मुकुंद, अभिषेक सोनी, आत्मा राम साह, संजय साह, सुरेंद्र यादव, जय नंदन आचार्य, डॉ फारूक अली, राजेंद्र सुल्तानियां, राधे श्याम दलानियां, शशि भारती, प्रकाश चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.