विधिज्ञ संघ चुनाव . बैठक में उठी मांग
पेयजल व सुरक्षा की हो व्यवस्था जिला विधिज्ञ संघ के 12 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्याशियों की बैठक हुई. इनमें सभी ने चुनाव वाले दिन पीने के पानी की सुविधा, प्रशाल में पंडाल और पर्याप्त सुरक्षा कर्मी की तैनाती की मांग रखी. भागलपुर : िजला […]
पेयजल व सुरक्षा की हो व्यवस्था
जिला विधिज्ञ संघ के 12 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्याशियों की बैठक हुई. इनमें सभी ने चुनाव वाले दिन पीने के पानी की सुविधा, प्रशाल में पंडाल और पर्याप्त सुरक्षा कर्मी की तैनाती की मांग रखी.
भागलपुर : िजला िवधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर शनिवार को बैठक में कमेटी के सदस्यों के सामने सभी प्रत्याशी ने चुनाव को लेकर अपने-अपने विचार रखे. समिति में 2683 वोटर के लिए नौ अलग-अलग बूथ बनाने पर सहमति बनी. प्रत्याशियों ने बताया कि गरमी के कारण सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होनेवाले मतदान के दौरान प्रशाल के खुले भाग में पंडाल लगाना होगा. मतदान के दौरान वरीय व बीमार मतदाता को पंक्ति में खड़ा नहीं कराया जाये और उन्हें जल्दी मतदान करने का मौका दें.
मतदान के दौरान फर्जी वोटर को रोकने के लिए पहले ही सतर्कता जरूरी है. कई ऐसे वोटर भी आयेंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है, मगर वे नियमित अदालत में पैरवी नहीं करते.
इस अवसर पर त्रिस्तरीय समिति के राजेंद्र प्रसाद झा के अलावा चुनाव समिति के राजीव शंकर प्रसाद, ओषित कुंमार, कौशल किशोर राजहंस, संजय कुमार सिंह, मो अली अजीज उर्फ हीरु बाबू, संजीव कुमार, अभिनन्दन पाण्डेय, बृज बिहारी झा, प्रणव कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.