मकान ढहने से मजदूर घायल
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकर टाॅकिज चौक के पास एक पुराने मकान को गिराने के दौरान सीढ़ी ढह गया जिससे वहां काम कर रहा एक मजदूर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार का नाम समीर है. वह मकान मधु टेंट वाला का बताया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस […]
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकर टाॅकिज चौक के पास एक पुराने मकान को गिराने के दौरान सीढ़ी ढह गया जिससे वहां काम कर रहा एक मजदूर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार का नाम समीर है. वह मकान मधु टेंट वाला का बताया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है. घायल मजदूर का इलाज किसी निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. हादसा होने के बाद ठेकेदार और सभी मजदूर वहां से निकल गये.