15 दिन में कंपनी को वापस हो जायेगी शराब
भागलपुर : बंद हो चुकी सरकारी शराब की दुकानों से कोटे में बची शराब को बेवरेज में जमा किया जा रहा है. बेवरेज में जमा हो रहे शराब को अगले 15 दिनों में शराब की कंपनी को वापस कर दिया जायेगा. शनिवार को पटना में उत्पाद मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के […]
भागलपुर : बंद हो चुकी सरकारी शराब की दुकानों से कोटे में बची शराब को बेवरेज में जमा किया जा रहा है. बेवरेज में जमा हो रहे शराब को अगले 15 दिनों में शराब की कंपनी को वापस कर दिया जायेगा. शनिवार को पटना में उत्पाद मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी जिसमें भाग लेने के लिए भागलपुर के उत्पाद अधीक्षक वीसी दुबे पटना गये. उन्होंने बताया कि दुकानाें से जल्दी ही शराब बेवरेज में जमा कर दिया जायेगा.
15 दिनों में वह शराब कंपनी वापस लेकर जायेगी. बंद हो चुकी दो सरकारी विदेशी शराब की दुकान से शराब की बोतलें बेवरेज में जमा किया गया.
कोई भी शराब न पीयें, जहरीली हो सकती है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लोगों को किसी भी प्रकार का शराब नहीं पीने के प्रति जागरूक किया जायेगा. बाहर से मंगायी जाने वाली शराब जहरीली हो सकती है. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को भी विभिन्न इलाकों में गश्ती की.