जेएलएनएमसीएच की जमीन पर निर्माण रोका

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल की जमीन पर नगर निगम के ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे काम को अस्पतालअधीक्षक ने रोक दिया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मेडिकल कालेज की उक्त जमीन के कस्टोडियन बनाये गये अंचलाधिकारी(सीओ) जगदीशपुर को दी. मायागंज हास्पिटल के सामने दवा की कुछ दुकानें हैं. जहां ये दुकानें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 2:21 AM

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल की जमीन पर नगर निगम के ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे काम को अस्पतालअधीक्षक ने रोक दिया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मेडिकल कालेज की उक्त जमीन के कस्टोडियन बनाये गये अंचलाधिकारी(सीओ) जगदीशपुर को दी. मायागंज हास्पिटल के सामने दवा की कुछ दुकानें हैं. जहां ये दुकानें खत्म होती हैं, वहां से नगर निगम के ठेकेदार पिछले कुछ दिनों से करीब दो दर्जन दुकानों का निर्माण कार्य करवा रहे थे.

शनिवार काे दोपहर बाद मौके पर पहुंचे अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने निर्माण कार्य को रोक दिया और इसकी सूचना सीओ जगदीशपुर को दी. इसके अलावा इसकी लिखित सूचना बरारी थाने की पुलिस को भी एहतियातन दी गयी है.

अधीक्षक डॉ मंडल ने बताया कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा है, वह जमीन जेएलएनएमसीएच की है. चूंकि उक्त जमीन के वर्तमान कस्टोडियन सीओ जगदीशपुर हैं, इसलिए इसकी सूचना उन्हें दी गयी है. ठेकेदार उक्त जमीन को नगर निगम का बता रहा है, इसलिए उसे सीओ जगदीशपुर के पास भेज दिया गया है. वे जैसा निर्णय लेंगे आगे वैसा ही किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version