गरमी से परेशान मरीजों के सूख रहे हलक
भागलपुर : बीते चार दिन से गरमी का सितम जारी है. शनिवार को पारे ने 15 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. बावजूद जेएलएनएमसीएच में आने वाले मरीजों के सूख रहे हलक को तर करने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है. रोेजाना ओपीडी में ही औसतन 1000 लोग अपना इलाज करने के लिए आते हैं. […]
भागलपुर : बीते चार दिन से गरमी का सितम जारी है. शनिवार को पारे ने 15 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. बावजूद जेएलएनएमसीएच में आने वाले मरीजों के सूख रहे हलक को तर करने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है. रोेजाना ओपीडी में ही औसतन 1000 लोग अपना इलाज करने के लिए आते हैं.
शुक्रवार को मायागंज हास्पिटल में इलाज को आने वाले मरीज सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही पानी के लिए परेशान हुए. ओपीडी बिल्डिंग में पानी का इंतजाम तक नहीं है. बिल्डिंग के बगल(समीप जीएनएम नर्सिंग हास्टल) में एक सरकारी चापाकल है. इसी के सहारे ओपीडी में आने वाले मरीज और अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजन अपनी प्यास बुझाते हैं.
कर्मचारी को खून देने ब्लड बैंक पहुंच गये लॉ इंस्पेक्टर