परेशानी. शनिवार को और चढ़ा पारा, राजस्थान से ज्यादा गरम भागलपुर
टूट गया 15 साल का रिकार्ड शनिवार को राजस्थान से भी गरम प्रदेश बिहार बन गया. राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर आदि शहरों का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस से 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि, भागलपुर का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर : 15 साल में सबसे गरम दिन रहा […]
टूट गया 15 साल का रिकार्ड
शनिवार को राजस्थान से भी गरम प्रदेश बिहार बन गया. राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर आदि शहरों का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस से 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि, भागलपुर का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भागलपुर : 15 साल में सबसे गरम दिन रहा नौ अप्रैल यानी शनिवार का दिन. मौसम विभाग के अुनसार शनिवार को तापमान का पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.
इतना तापमान पिछले 15 साल में कभी नहीं हुआ था. दिन भर 3.7 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा के साथ हीट स्ट्रोक चलने से लोग काफी परेशान रहे. गरम पछुआ हवा की तपिश के कारण दोपहर के बाद बहुत कम लोग बाहर दिखे.
पशुपालकों को पशुओं को लू से बचाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को साल 2000 से नौ अप्रैल 2016 तक कभी भी इतना तापमान नहीं बढ़ा था. नौ अप्रैल 2015 को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
शनिवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था.
वातावरण में नमी 52 प्रतिशत रिकार्ड किया गया. इस दौरान 3.7 किलोमीटर की रफ्तार से गरम पछुआ हवा चल रही थी. अगले दो तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. 16 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच आसमान में बादल छाने और कहीं कहीं बूंदा बूंदी बारिश होने से लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिलेगी.
पहुंचा भागलपुर का तापमान
फिलहाल ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं
सूबे के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया है. इससे दक्षिण-पश्चिम व मध्य बिहार हीट वेव की चपेट में आ गया है. सोमवार से थोड़ा तापमान नीचे आयेगा. हालांकि, ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. ससमय मॉनसून आया तब ही गरमी से राहत मिलेगी.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र, पटना