शाहकुंड : शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग पर भट्टाचक गांव के समीप बहियार में रविवार को करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से भट्टाचक गांव के जयजयराम सिंह की एक गाय व एक बैल मर गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शाहकुंड सबस्टेशन के बाहर जम कर हंगामा किया. इसके बाद भट्टाचक गांव के समीप मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने ही समझा कर सभी को शांत किया और जाम हटवाया.
ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, परशुराम सिंह, देवनंदन सिंह, धीरज कुमार, कैलाश सिंह आदि ने आरोप लगाया कि भट्टाचक मोड़ के समीप बहियार में लंबे समय से सड़क से मात्र दो फीट की ऊंचाई पर हाइ टेंशन तार लटक रहे हैं. इन्हें ऊपर उठाने के लिए कई बार विभाग से आग्रह किया जा चुका है, लेकिन पदाधिकारी नजरअंदाज करते रहे. पूर्व में भी इस तार की चपेट में आने से गांव के मवेशी मर चुके हैं. पीड़ित पशुपालक जयजयराम सिंह ने मुआवजे की मांग को लेकर थाना मे आवेदन दिया है.