बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर में विजय कुमार चौधरी के घर में लगी आग
घर के पीछे कचरा इकट्ठा कर आग लगायी गयी थी, उसी से फैली आग भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर में विजय कुमार चौधरी के घर में रविवार की सुबह आग लग गयी. विजय कुमार चौधरी पत्नी संग अपनी बीमारी का इलाज कराने पटना गये थे. उनकी बड़ी बहन ने बताया कि घर […]
घर के पीछे कचरा इकट्ठा कर आग लगायी गयी थी, उसी से फैली आग
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर में विजय कुमार चौधरी के घर में रविवार की सुबह आग लग गयी. विजय कुमार चौधरी पत्नी संग अपनी बीमारी का इलाज कराने पटना गये थे. उनकी बड़ी बहन ने बताया कि घर के पीछे मुक्तेश्वर सिंह की जमीन है, जिसकी देखभाल के लिए एक ऑटो वाला वहां रहता है. उस ऑटो चालक ने कचरा इकट्ठा कर जलाया था. हवा तेज होने से चिंगारी विजय के घर तक पहुंच गयी. विजय चौधरी के तीन कमरे जल गये. वहां रेंट पर कोई कोचिंग चलाता है. हालांकि लोगों ने जल्दबाजी की और घर का काफी सामान जलने से बचा लिया.