कोसी व सीमांचल में एक हजार घर राख

भागलपुर : कोसी व सीमांचल में मंगलवार को आग से लगभग एक हजार घर राख हो गये. सुपौल के सरायगढ़ में एक बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी. जबकि दर्जनों मवेशी व मुर्गियों के मरने की खबर है. अगलगी की घटनाओं में कई एकड़ में लगी फसल भी राख हो गयी. सहरसा के महिष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 5:16 AM

भागलपुर : कोसी व सीमांचल में मंगलवार को आग से लगभग एक हजार घर राख हो गये. सुपौल के सरायगढ़ में एक बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी. जबकि दर्जनों मवेशी व मुर्गियों के मरने की खबर है. अगलगी की घटनाओं में कई एकड़ में लगी फसल भी राख हो गयी. सहरसा के महिष प्रखंड में मंगलवार को पांच दर्जन घर राख हो गये. सुपौल के सरायगढ़, वीरपुर, छातापुर, कुनौल में अगलगी की घटनाओं में पांच दर्जन घर जल गये.

मधेपुरा में भी तीन घर जल गया. अररिया के अररिया प्रखंड, जोकीहाट व पलासी प्रखंड में हुई घटना में लगभग पांच सौ घर जलने की सूचना है. बांका के धोरैया प्रखंड के दो गांवों के अधिकांश घर आग की भेंट चढ़ गये. पूर्णिया के तीन प्रखंड में आठ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गयी. घटना केनगर, धमदाहा की है. डगरुआ प्रखंड में आग से दो घर जल गये.

बांका : धोरैया का महुआटीकर कटहारा व ताहिरपुर गांव जल कर राख : सोमवार व मंगलवार का दिन धोरैया के सैनचक पंचायत के महुआटीकर
कोसी व सीमांचल…
कटहारा तथा ताहिरपुर गौरा पंचायत के चपरी गांव के लिये बरबादी का दिन साबित हुआ़ दोपहर करीब दो बजे गांव में लगी आग की चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे गांव को लील लिया. महुआटीकर में करीब डेढ़ सौ व चपरी में 47 घर आग की लपटों में समा गये़ भयंकर अगलगी की इस घटना में करीब दो दर्जन गाय व बकरी भी झुलस कर मर गयीं. जबकि हजारों मुर्गियां भी इसकी चपेट में मरीं.
अररिया : चार सौ से अधिक घर राख : अररिया जिले के चार गांवों में लगी आग से लगभग चार सौ से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी में डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति के जलने व नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सबसे भीषण आग अररिया प्रखंड के बोची गांव के वार्ड संख्या छह, सात व आठ के मरना टोला में लगी, जहां आग ने देखते ही देखते लगभग साढ़े तीन सौ घर को जला कर राख कर दिया. वहीं बाेची टोला में आग से लगभग तीन सौ घर राख हो गये. पलासी प्रखंड क्षेत्र में 35 घर जल गये.
कटिहार : बरारी में आधा दर्जन घर राख, दो ग्रामीण झुलसे : कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के बरारी पंचायत में आधा दर्जन घर मंगलवार को अग्नि की भेंट चढ़ गया. आग बुझाने में दो ग्रामीण भी झुलस गये. एक गाय भी जलकर मर गयी.
सुपौल के सरायगढ़ में एक बच्चे की मौत
कई एकड़ में लगी
फसल भी राख

Next Article

Exit mobile version