पट खुला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Advertisement
चैती दुर्गापूजा. शहर व आसपास के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा पूजा आज
पट खुला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ जिले भर में वासंतिक नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार की देर रात दुर्गा मंदिरों के पट खुले और श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दर्शन किये. भागलपुर : जिले के विभिन्न पूजा स्थानों पर वासंतिक नवरात्र की षष्ठी तिथि पर मंगलवार को मां कात्यायनी रूप में मां […]
जिले भर में वासंतिक नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार की देर रात दुर्गा मंदिरों के पट खुले और श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दर्शन किये.
भागलपुर : जिले के विभिन्न पूजा स्थानों पर वासंतिक नवरात्र की षष्ठी तिथि पर मंगलवार को मां कात्यायनी रूप में मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से की गयी. शहर के अधिकतर स्थानों पर श्रद्धालुओं के पूजन के लिए माता के दरबार का पट खोल दिया गया था. मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि माता की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा सप्तमी को सभी पूजा स्थानों पर होगी. शहर के विभिन्न पूजा स्थान दुर्गाबाड़ी, मनसकामना नाथ कर्णगढ़, मोहनपुर-नरगा, अलीगंज, महमदाबाद चौधरीडीह, मानिकपुर, तिलकामांझी आदि सजधज कर तैयार हैं.
दुर्गाबाड़ी से निकली नगर यात्रा
दुर्गाबाड़ी में मंगलवार को षष्ठी पूजन हुआ. शाम को नगर भ्रमण हुआ. इस दौरान बंगाल के कलाकारों ने ढाकी की थाप पर माहौल भक्तिमय बना दिया. नगर भ्रमण में दुर्गाबाड़ी कमेटी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा, प्रो अमिता मोइत्रा, निरुपम कांती पाल, स्वपन सौरभ, मेघदीप साहा, नुपुर सरखेल, पी दास, काशीनाथ सरखेल आदि शामिल हुए. भागलपुर इंस्टीट्यूट में षष्ठी पूजन हुआ.
इससे पहले यहां पर मां की प्रतिमा को वेदी पर स्थापित की गयी.
सप्तमी पर नवपत्रिका का प्रवेश होगा. इसमें केला बहू स्नान कराया जायेगा. शाम को महिला श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों की लंबी आयु की कामना की. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुमित्रो घोष, शांतनु गांगुली, मेढ़पति अशोक सरकार, तरुण घोष, कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष बनर्जी, रघुनाथ घोष, तापस घोष, कोषाध्यक्ष एमजी राय आदि उपस्थित थे. राणी सती मंदिर में षष्ठी का पूजन हुआ. सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को विशेष पूजन होगा. मोहनपुर नरगा में भव्य सजावट की गयी है. कोषाध्यक्ष गंगा मंडल ने बताया कि अष्टमी, नवमी एवं दशमी को भव्य मेला लगेगा. इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन, प्रवचन व नाटक का आयोजन किया जायेगा.
मनसकामनानाथ मंदिर में मंडप परिक्रमा: कर्णगढ़ स्थित मनसकामनानाथ मंदिर में मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और मां दुर्गा प्रतिमा का पूजा अर्चना किया. यज्ञाचार्य पंडित माना शुक्ला ने बताया कि आज जोड़ा बेल वृक्ष को आमंत्रण दिया गया. 24 घंटे के बाद बुधवार को इसी बेल वृक्ष के बेलपत्र पर मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्राण प्रतिष्ठा होगी. गुरुवार को 12 बजे रात्रि में निशा पूजा होगी और 15 अप्रैल को यज्ञ का पूर्णाहुति होगी.
कर्णगढ़ सीटीएस मेला मैदान में आस पास से लोग मेला देखने पहुंचने लगे हैं. शुक्रवार को मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी और नौंवी व दसवीं पूजा को मेला परवान पर रहेगा. पूजा व मेला संपन्न कराने में कार्यालय में गुलाबी रजक, गोविंद रजक, महेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग दिन रात काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement