हां मैंने दुष्कर्म किया,निकाह को तैयार हूं

सोमवार को तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग से हबीबपुर के सलमान ने दुष्कर्म किया था भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की से सोमवार को दुष्कर्म करनेवाले हबीबपुर के इमामपुर निवासी मो सलमान को पुलिस ने सोमवार की रात ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे जेल भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:24 AM

सोमवार को तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग से हबीबपुर के सलमान ने दुष्कर्म किया था

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की से सोमवार को दुष्कर्म करनेवाले हबीबपुर के इमामपुर निवासी मो सलमान को पुलिस ने सोमवार की रात ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. उसपर प्रोटेक्शन आॅफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (पोक्सो) के तहत केस दर्ज किया गया है. उसके पकड़े जाने की खबर मिलने पर काफी संख्या में लोग उसे देखने के लिए थाना पहुंच गये. उसके परिजन भी थाना पहुंचे.
उसने पुलिस के समक्ष नाबालिग से दुष्कर्म करने की बात स्वीकारी. उसका कहना है कि
वह उस लड़की से निकाह करना चाहता था. वह उससे निकाह के लिए तैयार है. उसने पुलिस के समक्ष यह भी कहा कि उसने लड़की की रजामंदी से ही ऐसा किया. बता दें कि सोमवार की रात जख्मी हालत में लड़की को साथ लेकर उसके परिजन थाना लेकर आये थे. लड़की ने बताया था कि सलमान से उसके साथ दुष्कर्म किया.

Next Article

Exit mobile version