profilePicture

विधिज्ञ संघ चुनाव. 2683 में 1971 वोट डाले गये

73% मतदान, रिजल्ट आजप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:28 AM

73% मतदान, रिजल्ट आज

विधिज्ञ संघ के 10 अलग-अलग पदों के लिए चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. विधिज्ञ संघ प्रशाल में सुबह नौ बजे से सभी बूथ पर मतदान शुरू हो गया, जो शाम चार बजे तक चला. इसके बाद मुख्य गेट को बंद कर दिया गया.

शांतिपूर्ण ढंग से डाले गये वोट

चुनाव समिति ने तीन वोट को किया रद्द

भागलपुर : विधिज्ञ संघ चुनाव में कुल 73% मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले दो फीसद अधिक रहा. कुल 2683 वोटर में से 1971 वोट पड़े, जिसमें एक वोट को टेंडर वोट के तहत रिजर्व हुआ और शेष दो वोट को तकनीकी कारण से रद्द कर दिया गया. मतदान के दौरान निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, चुनाव समिति के सदस्य और विशिष्ट मार्गदर्शक मंडल के सभी सदस्य प्रशाल परिसर में मुस्तैद रहे. प्रत्याशियों को प्रशाल के बाहर ही अपने-अपने प्रचार की अनुमति दी गयी थी. मगर कई बार प्रत्याशियों द्वारा प्रचार करते-करते प्रशाल में प्रवेश भी कर जाते थे, जिसे बाद में चुनाव समिति सदस्य बाहर कर देते थे.

तीन वोट हो गये रद्द

वर्ष 2016 विधिज्ञ संघ चुनाव में एक वोट फर्जी हो गया. इसके एवज में उन्हें वोट दिलाया गया, जिसे टेंडर वोट की श्रेणी में रख लिया गया. वहीं दो वोट में से एक वोटर ने एक प्रत्याशी के चयन वाले बैलेट पेपर में एक से अधिक प्रत्याशी के सामने चिह्न लगा दिया, जबकि एक वोटर ने पहले तो सादे बैलेट पर वोट दे दिया. बाद में वोट की अनुमति मिली तो काली स्याही से चिह्न लगाने के बजाय नीली स्याही से बैलेट पेपर में निशान लगा दिया. इस कारण उनका वोट रद्द कर दिया.

चुनाव समिति की टीम रही मुस्तैद

चुनाव को संपन्न कराने में चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी राजीव शंकर प्रसाद, ओषित कुमार कौशल, किशोर राजहंस, संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार, राजकरानंद झा, बृजबिहारी झा अहम भूमिका रही. इसके अलावा विशिष्ट मार्ग दर्शक मंडल के रामनिवास छपोलिका, कमला कान्त यादव, अभय कुमार झा, सत्यनारायण पांडे, लोक अभियोजक सत्यनारायण साह, निताय कुमार घोष के अलावा तीन सदस्यीय कमेटी हीरालाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद झा, मो शहबाज खान मतदान खत्म होने तक मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version