चैती छठ : गंगा घाट पर हजारों भक्तों ने दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य
कहलगांव : कहलगांव की उत्तरवाहिनी गंगा तट पर मंगलवार की शाम लगभग दस हजार लोगों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. नपं की ओर से इस बार गंगा तट की सफाई नहीं कराये जाने के कारण गंदगी में ही लोगों को आना जाना पड़ा. शहर की सड़कें भी गंदी ही थीं. सुलतानगंज . चैती […]
कहलगांव : कहलगांव की उत्तरवाहिनी गंगा तट पर मंगलवार की शाम लगभग दस हजार लोगों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. नपं की ओर से इस बार गंगा तट की सफाई नहीं कराये जाने के कारण गंदगी में ही लोगों को आना जाना पड़ा. शहर की सड़कें भी गंदी ही थीं. सुलतानगंज .
चैती छठ का पहला अर्घ पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर परवैतिननों ने अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धा के भाव से गंगा तट पर अर्घ दिया. बुधवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान करते हुए चार दिवसीय चैती छठ का समापन हो जायेगा.