फ्रेंचाइजी कंपनी पर मामला दर्ज
पीरपैंती : प्रखंड के सुंदरपुर निवासी महेश रजक ने फ्रेंचाइजी कंपनी के जेई सुभाष कुमार, पर्यवेक्षक सुमित सिंह एवं सत्यनारायण सिंह पर पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में उसने कहा है कि बिजली विभाग के इन आरोपिताें ने उनके बगीचे के आम का पेड़ की टहनी कटवा दी. जब उसने विरोध […]
पीरपैंती : प्रखंड के सुंदरपुर निवासी महेश रजक ने फ्रेंचाइजी कंपनी के जेई सुभाष कुमार, पर्यवेक्षक सुमित सिंह एवं सत्यनारायण सिंह पर पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में उसने कहा है कि बिजली विभाग के इन आरोपिताें ने उनके बगीचे के आम का पेड़ की टहनी कटवा दी. जब उसने विरोध किया तो सुमित सिंह व प्रणव कुमार ने गाली-गलौज कर मारपीट की. लोहे का पोल भी गाड़ दिया गया. दूसरी ओर फ्रेंचाइजी कंपनी के जेइ सुभाष कुमार ने भी पीरपैंती थाना में महेश रजक पर सरकारी काम में बाधा डालने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.
आज बाधित रहेगी शिवनारायणपुर, घोघा व एकचारी की बिजली : कहलगांव. शहर के पकड़तल्ला ग्रिड में मरम्मत का काम कराने के लिए बुधवार की सुबह दस से दोपहर बाद दो बजे तक शिवनारायणपुर, घोघा एवं एकचारी फीडर से जुडे उपभोक्ताओं की बिजली बाधित रहेगी. यह जानकारी बिजली कंपनी के टेक्नीकल हेड विकास अग्रवाल ने दी.