profilePicture

ट्रेन से कट कर शिक्षक की मौत

भागलपुर: भीखनपुर स्थित बुनियादी राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक गणोश झा(लगभग 69) की भोलानाथ पुल के पास रेल पटरी पार करते समय पायलट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. दुर्घटना में उनका एक पैर कट कर पूरी तरह अलग हो गया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 10:31 AM

भागलपुर: भीखनपुर स्थित बुनियादी राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक गणोश झा(लगभग 69) की भोलानाथ पुल के पास रेल पटरी पार करते समय पायलट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. दुर्घटना में उनका एक पैर कट कर पूरी तरह अलग हो गया.

घटना साढ़े मंगलवार को दिन के 12 बजे हुई. शाहकुंड के सजौर निवासी शिक्षक गणोश झा भीखनपुर भट्ठा रोड में एक किराये के मकान में पत्नी बबीता देवी और तीन पुत्र के साथ रहते थे. 31 जनवरी को वे रिटायर्ड होनेवाले थे. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार, जीआरपी पुलिस अवर निरीक्षक श्रीकांत मंडल, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक डीके झा सहित पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के अलावा भीखनपुर के कई लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पत्नी बबीता देवी, तीनों पुत्र अमन, सपन और सुमन बदहवास भोला नाथ पुल पहुंचे और अपने शव से लिपट कर रोने लगे. उन्हें क्या पता था कि हर दिन सुबह स्कूल जाने वाले पिताजी शाम हर दिन की तरह घर वापस नहीं पहुंचेंगे. एक बेटा कृषि कॉलेज में नौकरी करता है. घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये थे.

रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्टेशन पर स्कूल की प्राचार्या सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version