मधु चौक के पास बम विस्फोट

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के मधु चौक के पास जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के इंटर्न डॉ अमित के घर अपराधियों ने मंगलवार की रात बम विस्फोट किया. विस्फोट में डॉ अमित और उनके इंजीनियर भाई संदीप कुमार आंशिक रूप से घायल हो गये. बम का स्पीलींटर क्रमश: दोनों के चेहरे व बांह में लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 10:35 AM

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के मधु चौक के पास जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के इंटर्न डॉ अमित के घर अपराधियों ने मंगलवार की रात बम विस्फोट किया. विस्फोट में डॉ अमित और उनके इंजीनियर भाई संदीप कुमार आंशिक रूप से घायल हो गये. बम का स्पीलींटर क्रमश: दोनों के चेहरे व बांह में लगा है.

जेएलएनएमसीएच में घायलों का इलाज कराया गया. सूचना मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से बम का अवशेष बरामद किया है. बम ज्यादा शक्तिशाली नहीं था. इस कारण ज्यादा क्षति नहीं हुई. पुलिस का दावा है कि दहशत फैलान के लिए किसी ने पटाखा फोड़ा है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.

दहशत के लिए विस्फोट : डॉ अमित ने बताया कि वे अपने इंजीनियर भाई संदीप व छोटे भाई राहुल के साथ पलंग पर बैठ कर लैपटॉप में कुछ काम कर रहे थे. तभी खिड़की में किसी ने बम मारा, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया. फिलहाल मामले में पीड़ित पक्ष कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पड़ोसी से टेंपो लगाने के विवाद को लेकर घटना घटी है. मोहल्ले में एक-दो लोग आपराधिक छवि के हैं, जिनकी इसमें संलिप्तता का पता चला है.

Next Article

Exit mobile version