कई जगह मनाया गया विशुआ पर्व, सिरुआ आज

बिहपुर : प्रखंड में बुधवार को लोक आस्था का पर्व सतुआनी यानी विशुआ मनाया गया. सिरुआ पर्व गुरुवार को मनाया जायेगा. इस पर्व के दूसरे दिन को जूरी शीतला व्रत के नाम से जाना जाता है. अंग क्षेत्र में यह पर्व टटका बासी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. विष्णु स्मृति में मेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 5:14 AM

बिहपुर : प्रखंड में बुधवार को लोक आस्था का पर्व सतुआनी यानी विशुआ मनाया गया. सिरुआ पर्व गुरुवार को मनाया जायेगा. इस पर्व के दूसरे दिन को जूरी शीतला व्रत के नाम से जाना जाता है. अंग क्षेत्र में यह पर्व टटका बासी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. विष्णु स्मृति में मेष संक्रांति पर्व पर प्रात: स्नान महापातक का नाश करने वाला बताया गया है. इस दिन सत्तु दान की भी परंपरा है. बिहपुर समेत पूरे नवगछिया अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पतंगबाजी भी हुई. बिहपुर के ग्रामीण इलाकों में पतंगबाजी की परंपरा रही है.

सुलतानगंज . विशुवा पर्व गुरुवार को मनाया जायेगा. इसके लिए मिट्टी का घड़ा, टिकोला,सत्तू आदि की खरीदारी लोगों ने बुधवार को जम कर की. पर्व को लेकर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शाम से नगर में पहुंचने लगी है. कई लोगों ने बुधवार को भी पर्व मनाया.

Next Article

Exit mobile version