नशा मुक्ति केंद्र : इलाज से मरीज हो रहे ठीक
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एंड हास्पिटल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने वाले दो मरीज अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह अपनों के संग न केवल सुख-दुख शेयर कर रहे हैं बल्कि शराब में डूबे अपने अतीत को एक बुरा दौर करार दे रहे हैं. यहां पर इलाज करा रहे सबौर […]
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एंड हास्पिटल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने वाले दो मरीज अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह अपनों के संग न केवल सुख-दुख शेयर कर रहे हैं बल्कि शराब में डूबे अपने अतीत को एक बुरा दौर करार दे रहे हैं. यहां पर इलाज करा रहे सबौर निवासी एक मरीज का कहना है
कि शराब के बिना हमारी जिंदगी बहुत ही सुंदर एवं खुशियों से भर गयी है. अब तो उन्हें शराब नाम से भी नफरत हो गयी. दूसरे मरीज ने कहा कि उनके शराब की लत ने उनके परिवार की खुशियों को निगल लिया था. बहुत ही मुश्किल ही ये शराब की लत छूटी है. अब तो पूरी जिंदगी शराब से तौबा करनी है.