पारा लुढ़का, हवाओं का रुख भी बदला

भागलपुर : बदलते मौसम के मिजाज से पारे ने भी गलबहियां कर ली है. 24 घंटे में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट और न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. करीब चार दिन से चल रही पछुआ हवाओं ने भी अपना रूख बदलकर बुधवार को दक्षिण-पश्चिम कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 5:29 AM

भागलपुर : बदलते मौसम के मिजाज से पारे ने भी गलबहियां कर ली है. 24 घंटे में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट और न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. करीब चार दिन से चल रही पछुआ हवाओं ने भी अपना रूख बदलकर बुधवार को दक्षिण-पश्चिम कर लिया है. मौसम विभाग की माने तो पांच से छह दिन में शहर में बारिश हो सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा,

जो कि मंगलवार के अधिकतम तापमान की तुलना में 0.2 डिग्री सेल्सियस कम है. मंगलवार के न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस की तुलना में बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जो कि 24 घंटे में 2.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट है. मंगलवार को दिन भर 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं बही

तो बुधवार को दक्षिण-पश्चिम हवाएं औसतन 19.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली. बुधवार को आर्दता 41 प्रतिशत था. मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन-चार दिन ऐसे ही मौसम रहेगा. इसके बाद अगले दो दिन में बारिश होने की पूरी संभावना है.

Next Article

Exit mobile version