वनांचल की एसी बोगी में रेल पुलिस का पहरा

भागलपुुर : गरमी शुरू होते ही वनांचल एक्सप्रेस पर रेल पुलिस का पहरा लग गया है. साहेबगंज और किऊल रूट से जाने वाली दोनों ट्रेनों के एसी बोगी में बिना एसी के टिकट के यात्री नहीं चढ़े. आरपीएफ के जवान एके 47 व मशीनगन से लैस एसी बोगी में पहरा दे रहे थे. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 5:49 AM
भागलपुुर : गरमी शुरू होते ही वनांचल एक्सप्रेस पर रेल पुलिस का पहरा लग गया है. साहेबगंज और किऊल रूट से जाने वाली दोनों ट्रेनों के एसी बोगी में बिना एसी के टिकट के यात्री नहीं चढ़े. आरपीएफ के जवान एके 47 व मशीनगन से लैस एसी बोगी में पहरा दे रहे थे. गुरुवार को एसी बोगी में आरपीएफ के जवान पहरा देते दिखाई दिये.
मालदा डिवीजन में कुछ यात्री की शिकायत पर एसी बोगी में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी. ट्रेन के सामान्य बोगी से ज्यादा भीड़ स्लीपर बोगी में थी. सामान्य बोगी के यात्री भी स्लीपर बोगी में घुस आये थे. दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बड़ा शेड नहीं रहने से यात्री को खड़े रहनेे में परेशानी हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version