सजा मां का दरबार, देर रात हुई निशा पूजा

नवगछिया : नवगछिया के शहीद टोला स्थित मां भवानी के मंदिर में महाअष्टमी को मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की गयी. गुरुवार की सुबह मां के मंदिर का पट खोल दिया गया. नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी. मंदिर के पुजारी अजीत पांडेय ने बताया कि रात आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 5:54 AM

नवगछिया : नवगछिया के शहीद टोला स्थित मां भवानी के मंदिर में महाअष्टमी को मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की गयी. गुरुवार की सुबह मां के मंदिर का पट खोल दिया गया. नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी. मंदिर के पुजारी अजीत पांडेय ने बताया कि रात आठ बजे माता की आरती एवं देर राता निशा पूजा की गयी.

मुख्य यजमान प्रभु राय उर्फ कारू राय हैं. पूजा समिति के चंद्रगुप्त साह ने बताया कि नवमी की संध्या भक्ति जागरण का आयोजन होगा. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नवगछिया पुलिस चौकस है. वहीं परबत्ता थाना क्षेत्र के मदहमपुर गांव स्थित माता के मंदिर में भी पूजा को लेकर भारी भीड़ रही. नवगछिया के नयाटोला स्थित माता के मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी.

Next Article

Exit mobile version