profilePicture

हादसे में चौथी कक्षा की छात्रा की मौत

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पानी टंकी के पास गुरुवार की सुबह एसकेपी विद्या विहार की बस ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार आवासीय ज्ञान निकेतन की चौथी कक्षा की छात्रा खुशबू की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में खुशबू का छोटा भाई और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 6:01 AM

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पानी टंकी के पास गुरुवार की सुबह एसकेपी विद्या विहार की बस ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार आवासीय ज्ञान निकेतन की चौथी कक्षा की छात्रा खुशबू की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में खुशबू का छोटा भाई और उसी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र भी घायल हो गया.

हादसे में चौथी…
उन दोनों को
स्कूल छोड़ने जा रहे बाइक चालक और उसके मौसेरा भाई किशन कुमार गुप्ता को भी गंभीर चोट आयी है. उसका इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा है. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उस बस को भी जब्त कर लिया गया है.
ठोकर लगते ही दूर जा गिरी खुशबू
मायागंज में इलाज करा रहे किशन ने बताया कि वह पहले की तरह ही गुरुवार को भी खुशबू और उसके छोटे भाई को स्कूल छोड़ने जा रहा था. सिकंदरपुर पानी टंकी के पास सामने से आ रही एसकेपी विद्या विहार की बस ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही खुशबू दूर जा गिरी. उसके सिर में चोट आयी और वह बेहोश हो गयी. खुशबू का छोटा भाई भी गिरा और उसे भी चोट आयी, वह रोने लगा. किशन को भी काफी चोट आयी थी इसलिए वह कुछ सोच समझ नहीं पा रहा था. खबर मिलने पर परिजन पहुंचे और खुशबू को मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version