नगर विकास मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव

भागलपुर : भागलपुर नगर निगम के वार्ड का दायरा 51 से बढ़कर 75 हो जायेगा. नगर निगम ने नये 24 वार्ड बढ़ाने का प्रस्ताव नगर विकास मंत्रालय को भेज दिया है. पंचायत चुनाव के बाद इस प्रस्ताव पर सरकार की अंतिम मुहर लगेगी. चुनाव के बाद इस प्रस्ताव पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 6:02 AM

भागलपुर : भागलपुर नगर निगम के वार्ड का दायरा 51 से बढ़कर 75 हो जायेगा. नगर निगम ने नये 24 वार्ड बढ़ाने का प्रस्ताव नगर विकास मंत्रालय को भेज दिया है. पंचायत चुनाव के बाद इस प्रस्ताव पर सरकार की अंतिम मुहर लगेगी. चुनाव के बाद इस प्रस्ताव पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह जिला पदाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर मंत्रणा करेंगे.

वार्ड बढ़ने से होगा शहर का विकास : नये प्रस्ताव के तहत बनने वाले 24 नये वार्ड के बनने पर वार्ड के साथ शहर का भी विकास होगा. नया वार्ड अभी के बड़े वार्ड को छोटा करके बनाया जायेगा.
56 ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देने की कवायद
जिले के 56 ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने की कवायद हो रही है. इसके लिए 12 हजार से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायत की सूची भेजी गयी है. इसमें सबसे अधिक कहलगांव अनुमंडल में 22 ग्राम पंचायत हैं. वहीं सदर भागलपुर अनुमंडल में 19 और सबसे कम नवगछिया अनुमंडल के 15 ग्राम पंचायत शामिल हैं.
बिहपुर में धरमपुर रत्ती, लत्तीपुर उत्तर, नारायणपुर प्रखंड में जयपुर चुहर पूरब, बैकटपुर दुधैला, खरीक प्रखंड में ढोढिया दादपुर, खरीक बाजार, उस्मानपुर, अकिदतपुर, राघोपुर, नवगछिया में पकरा, तेतरी, खगड़ा, इस्माइलपुर में परबत्ता, गोपालपुर प्रखंड में अभिया पचगछिया, सकुटिया बाजार, सुलतानगंज प्रखंड में अकबरनगर,
शाहकुंड प्रखंड में कसबा, खेरही, जगरिया, नाथनगर प्रखंड में गोसाईदासपुर, रामपुर खुर्द, नूरपुर, कजरैली, जगदीशपुर प्रखंड में शाहजंगी, इमामपुर, पुरैनी टोला साेनूचक, हबीबपुर, खिरीबांध, सबौर प्रखंड में लोदीपुर, फतेहपुर, सबौर, चंधेरी, गोराडीह प्रखंड में अगरपुर, मोहनपुर, सोनूडीह, सतजोरी, कहलगांव अनुमंडल में घोघा, जानीडीह, पक्कीसराय, एकचारी, भोलसर
कैरिया, ओगरी, वीरबन्ना, किसनदासपुर, मोहनपुर गोघट्टा, ओरियप, श्यामपुर, मथुरापुर, सदानन्दपुर वैसा, पीरपैंती में प्यालापुर, रिफातपुर सिमानपुर, महेशराम, सन्हौला के ताहड़, अमडंडा, फाजिलपुर सकरामा, सन्हौला, बोड़ा पाठकडीह.
ये बनेंगे ब्लॉक : जिले में नौ नये प्रखंड के बनाने की कवायद हो रही है. इसमें मथुरापुर, रतनगंज, बाथ, अकबरनगर, घोघा, बाराहाट, ढोलबज्जा, सनोखर और सजौर हैं.

Next Article

Exit mobile version