प्रतिनिधि, नवगछिया
नवगछिया थाना की पुलिस ने बाबा बिसुराउत पुल पर एक वाहन से भाड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भागलपुर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए नवगछिया जीरोमाइल के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक कार पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगी. पुलिस ने कार का पीछा किया. आरोपित बाबा बिसुराउत सेतु पर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार की जांच की तो 785 बोतल कफ सिरप बरामद किया. गाड़ी नंबर डीएल सात सीएल 799 66 है. पुलिस ने गाड़ी से आरोपित का मोबाइल भी बरामद किया है. नवगछिया थाना में गाड़ी मालिक, गाड़ी चालक व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से 20 बोतल विदेशी शराब बरामद
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बोरे में रखे विदेशी शराब भारी मात्रा में आरपीएफ पुलिस ने बरामद की. गुरुवार को गश्ती के दौरान आरपीएफ पुलिस को प्लेटफार्म के रेलवे ऊपरी पुल समीप एक लावारिस अवस्था में लाल रंग के बोरा को देख पूछताछ की. किसी ने कुछ नहीं बताया. जांच में विदेशी शराब की बोतल मिली. आरपीएफ पोस्ट पर लाकर गिनती की गयी. बोरे में आठ बोतल 750 एमएल व 12 बोतल 375 एमएल कुल 10 लीटर 500 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी. कारोबारी फरार हो गया. आरपीएफ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्लेटफार्म पर आरपीएफ पुलिस सघन गश्ती कर ट्रेन के लगेज बोगी में यात्रा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया. रेल लाइन को पार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पीआर बांड पर मुक्त करते निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है