सफाई कर्मचारियों को हर माह आठ तारीख तक सेलरी मिल जाती थी लेकिन इस बार काम कराने वाली एंजेंसी ने इन्हें 15 अप्रैल तक वेतन नहीं दिया था. इसी बात को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश था. आक्रोशित कर्मचारियों ने सुबह से ही कामकाम ठप कर दिया और आक्रोशस्वरूप अधीक्षक कार्यालय के बगल स्थित स्टेट बैंक के सामने परिसर में बैठ कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिली तो हाॅस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल माैके पर पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें उनका वेतन वे दिलायेंगे.
मायागंज में चार घंटे तक ठप रही सफाई व्यवस्था
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में शुक्रवार को यहां पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने सफाई का काम ठप कर दिया. सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे हॉस्पिटल के अधीक्षक के आश्वासन पर सफाई कर्मचारी करीब चार घंटे बाद काम पर लौटे. वेतन नहीं मिलने थे आक्रोशित थे सफाईकर्मी: जेएलएनएमसीएच में फ्रंटलाइन द्वारा सफाई का काम कराया जा रहा […]
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में शुक्रवार को यहां पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने सफाई का काम ठप कर दिया. सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे हॉस्पिटल के अधीक्षक के आश्वासन पर सफाई कर्मचारी करीब चार घंटे बाद काम पर लौटे.
वेतन नहीं मिलने थे आक्रोशित थे सफाईकर्मी: जेएलएनएमसीएच में फ्रंटलाइन द्वारा सफाई का काम कराया जा रहा है. हाॅस्पिटल के सभी कमरों, वार्डों एवं अन्य स्थानों की सफाई करीब 80 कर्मचारियों के जिम्मे है. यहां पर सफाई काम सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement