एसडीओ को धमकाने वाले व्यक्ति की पुलिस कर रही खोज

भागलपुर: एक व्यक्ति द्वारा अपने आप को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बताकर एसडीओ कुमार अनुज को धमकी देने के मामले में बरारी थाना में दर्ज सनहा पर पुलिस मामले की छानबीन करने में लग गयी है. सीएम का प्रधान सचिव बताने वाले सुधीर कुमार नाम के व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है. एसडीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 8:50 AM
भागलपुर: एक व्यक्ति द्वारा अपने आप को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बताकर एसडीओ कुमार अनुज को धमकी देने के मामले में बरारी थाना में दर्ज सनहा पर पुलिस मामले की छानबीन करने में लग गयी है. सीएम का प्रधान सचिव बताने वाले सुधीर कुमार नाम के व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है. एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिवालय से इस व्यक्ति के बारेे में जानकारी ली तो उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं था.

उस व्यक्ति ने एसडीओ को धमकी भरे लहजे में लायंस क्लब चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था. बरारी थाना प्रभारी एके अकेला ने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामला कुछ दिन पहले का है. मामले में सनहा रिपोर्ट दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति द्वारा धमकी दी गयी है उस व्यक्ति की तलाश जारी है.

फर्जी ऑफिसर बनकर कॉल करने वाले हो जायेंगे बेनकाब: अनुज
सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि फर्जी अफसर बनकर धमकाने वाले गिरोह को बेनकाब करने के लिए उन्होंने बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की बात जैसे ही कॉलर ने की, वे सामने वाले के बारे में समझ गये. लायंस क्लब चुनाव से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उनका काम विधि व्यवस्था करना है, किसी कार्यकारिणी गठन में हस्तक्षेप की कोई बात ही नहीं आती. उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल की घटना के बारे में पुलिस आगे का अनुसंधान करेगी.
एडीएम से भी मांगी थी फिरौती
एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद से भी फर्जी अपराधी बनकर फिरौती मांगी गयी थी. पुलिस में दर्ज बयान में एडीएम ने कहा था कि उससे रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में मधेपुरा में पकड़े गये एक गैंग के सदस्य का नाम सामने आया था. यह गैंग एक ही दिन में पदाधिकारी से लेकर नामचीन नेताओं को फोन करके उन्हें धमकाया था.

Next Article

Exit mobile version