ड्यूटी पर तैनात जमादार की मौत

भागलपुर : हबीबपुर थाना में पदस्थापित भभुआ (कैमूर) निवासी जमादार इजहार खां की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी. उनको गुरुवार को हार्ट अटैक होने पर अस्पताल में भरती कराया गया था. उनके पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र के मैदान में रखा गया. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 8:53 AM
भागलपुर : हबीबपुर थाना में पदस्थापित भभुआ (कैमूर) निवासी जमादार इजहार खां की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी. उनको गुरुवार को हार्ट अटैक होने पर अस्पताल में भरती कराया गया था. उनके पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र के मैदान में रखा गया. जहां एसएसपी मनोज कुुमार, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत यादव, महामंत्री भोला कुमार सिंह आदि ने नम आंखों से सलामी दी.

एसएसपी ने जमादार इजहार अहमद खां के भाई से बातचीत की और परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही. एसएसपी ने बताया कि इजहार खां को पहले भी माइनर अटैक आया था.

उन्होंने कहा कि अटैक के साथ उन्हें निमोनिया भी हो गया था. इजहार खां के तीन लड़के और दो लड़की हैं. इजहार खां के पार्थिव शरीर को लेने उनके भाई आजाद खां आये थे. आजाद खां दरभंगा पुलिस में पदस्थापित हैं. वहीं एक भाई सेेराज अहमद रांची में एएसआइ पद पर कार्यरत हैं. उनकी मौत पर हबीबपुर थाना के उनके सहयोगी काफी दुखी थे.

Next Article

Exit mobile version