नारायणपुर (भागलपुर) : नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चकरामी गांव के पास शनिवार की सुबह किराना दुकान पर गिट्टी लदा ट्रक पलट गया, जिसके नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप हो गया.
मृतकों में चकरामी निवासी वार्ड सदस्य मंटू राय (50), भवानीपुर थाने का चौकीदार अजय राय उर्फ अजय मंडल (45) व श्याम किशोर राय उर्फ शंभु राय (35) शामिल हैं. चकरामी गांव के ही अरविंद साह गंभीर रूप से घायल हैं. बेगूसराय के संगम ट्रांसपोर्ट का ट्रक गिट्टी लोड कर भागलपुर व नवगछिया होते हुए पुन: बेगूसराय जा रहा था.
इधर, हादसे के बाद चकरामी गांव मातम में डूब गया है. देर शाम पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. एक साथ तीन अरथी निकलने से गांव में कोहराम मच गया था.