profilePicture

वसूली ने बढ़ायी परेशानी. पैसे लेकर पुलिस ने एनएच 80 पर नो इंट्री में छोड़ दिये ट्रक

दो घंटे तक जाम में फंसे स्कूली बच्चेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:35 AM

दो घंटे तक जाम में फंसे स्कूली बच्चे

शनिवार को सुबह छह बजे के बाद स्कूल के समय नो इंट्री में एनएच 80 पर पुलिस ने दर्जनों ट्रक दोनों ओर से छोड़ दिये. इससे कोआ नाला पुल और पकड़तल्ला गांव के समीप जाम लग गया. सुबह छह से आठ बजे तक जाम में कई बच्चे फंस गये. इस कारण बच्चे दो घंटे देर से स्कूल पहुंच पाये.
कहलगांव : जाम हटता नहीं देख स्कूली बच्चे व छोटे बच्चों को ले जा रहे अभिभावक वाहनों और बाइक से उतर कर पैदल ही स्कूल चल पड़े. पकड़तल्ला गांव के पास गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालकों को जमकर फटकारा. जाम में फंसे एकचारी, घोघा, ताड़र से आने वाले बच्चे स्कूल पहुंचने के लिए सबसे अधिक परेशान थे. क्योंकि उस गांव के पास एनएच 80 पर काफी दूर तक जाम लगा हुआ था.
ट्रक चालकों ने कहा : कई ट्रक चालकों ने बताया कि शिवनारायणपुर चेकपोस्ट से हम लोग रात में ही निकल चुके थे. जगह – जगह पुलिस रोक – रोक कर पैसे वसूली रही थी. इस कारण कहलगांव पहुंचते – पहुंचते हमलोगों को भोर हो गया. इसमे हमारी क्या गलती है. शहर स्थित शमशान घाट मोड़ के पास एनएच 80 पर स्थित बैरियर के पास मौजूद पुलिस को ट्रकों को रोकना चाहिए था. वहां भी पुलिस ने पैसे वसूलने के बाद जबरन ट्रकों को आगे बढ़ा दिया.
रालोसपा के प्रदेश सचिव सह ट्रक ऑनर नित्यानंद सिंह ने कहा कि पग-पग पर पुलिस वसूली में लगी रहती है. त्रिमुहान के पास एक चौंकीदार का बेटा गिट्टी लदे ट्रकों से खुलेआम वसूली करता है.

Next Article

Exit mobile version