राहत : फोरलेन से पहले सुधरेगी एनएच 80 की दशा

भागलपुर : शहर के दक्षिण में मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच नया फोरलेन बनने से पहले एनएच 80 की दशा सुधरेगी. इस दिशा में एनएच मुख्यालय पहल कर रहा है. जल्द ही योजना बनेगी और करोड़ों रुपये खर्च होंगे. नेशनल हाइवे कार्य प्रमंडल, भागलपुर के अंतर्गत लगभग 93 किमी लंबी एनएच है, जो घोरघट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:40 AM

भागलपुर : शहर के दक्षिण में मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच नया फोरलेन बनने से पहले एनएच 80 की दशा सुधरेगी. इस दिशा में एनएच मुख्यालय पहल कर रहा है. जल्द ही योजना बनेगी और करोड़ों रुपये खर्च होंगे. नेशनल हाइवे कार्य प्रमंडल, भागलपुर के अंतर्गत लगभग 93 किमी लंबी एनएच है, जो घोरघट से भागलपुर शहर होकर मिरजाचौकी चली गयी है.

घोरघट से मिरजाचौकी के बीच सात हिस्से में काम होगा. हाल के कुछ दिन पहले केंद्रीय भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अपर महानिदेशक बीएन सिंह के लौटने पर रणनीति बन रही है. मुख्यालय के अधिकारी के अनुसार एनएच 80 की दशा एक बार सुधारी जायेगी. इसकी योजना बनेगी और स्वीकृति दिलायी जायेगी. मंत्रालय के अपर महानिदेशक श्री सिंह ने भी छह माह में एनएच 80 की सूरत बदलने की बात कही है.
फोरलेन : जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम
एनएच 80 के समानांतर फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा. जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भू-अर्जन विभाग से होनी है. मुख्यालय के अधिकारी के अनुसार पहले फेज में 300 करोड़ रुपये का आवंटन को स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है. वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ रुपये के आवंटन को स्वीकृति मिल जायेगी.
अधिकारी ने बताया कि कोशिश रहेगी कि एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति मिले, ताकि जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई में बजट बाधक नहीं बन सके. फोरलेन का सर्वे हो चुका है. योजना को स्वीकृति मिल चुकी है, डीपीआर तैयार हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version