18 व 19 को छाये रहेंगे बादल
भागलपुर : अगले दो दिन में गरमी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल छाये रहेंगे और तापमान में भी थोड़ी कमी आयेगी. हालांकि बारिश होने पर मौसम विभाग ने संशय जताया है. जबकि इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. मौसम विभाग […]
भागलपुर : अगले दो दिन में गरमी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल छाये रहेंगे और तापमान में भी थोड़ी कमी आयेगी. हालांकि बारिश होने पर मौसम विभाग ने संशय जताया है. जबकि इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाये रहने की बात कही. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.
शनिवार को अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी की तरफ कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही भागलपुर और आसपास के इलाके में बारिश होगी. इसका अभी कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है. इधर, चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा. सुबह के समय थोड़ी देर के लिए ठंडी हवा चली. दिन भर उमस रहा.