स्मार्ट सिटी. सभी छोटे नाले को जोड़ा जायेगा बड़े नालों में गंगा में नहीं गिरेगा कचरा

स्मार्ट सिटी (फास्ट ट्रैक शहर) में भागलपुर का नाम शामिल हो गया अब बस आधिकारिक घोषणा भर बाकी है. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को कहा था कि भागलपुर का नाम स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल कर लिया गया है. बनने वाले स्मार्ट सिटी में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जायेगा. भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:42 AM

स्मार्ट सिटी (फास्ट ट्रैक शहर) में भागलपुर का नाम शामिल हो गया अब बस आधिकारिक घोषणा भर बाकी है. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को कहा था कि भागलपुर का नाम स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल कर लिया गया है. बनने वाले स्मार्ट सिटी में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जायेगा.

भागलपुर : शहर की सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेेज सिस्टम है. इस सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त किया जायेगा. स्मार्ट सिटी के डीपीआर में इस प्रोजेक्ट को मुख्य रूप से शामिल किया गया है. वर्तमान में शहर का ड्रेनेज सिस्टम इतना खराब है थोड़ी बारिश में ही शहर की स्थिति नारकीय हो जाती है. स्मार्ट सिटी (फास्ट ट्रैक शहर) को पांच साल के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे. इसमें हर साल दो सौ करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
सड़क के बीचोबीच लगाये जायेंगे पौधे : स्मार्ट सिटी (फास्ट ट्रैक शहर) में पर्यावरण को विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा. सड़क के दोनों ओर बनने वाले फुटपाथ के अलावे सड़क के बीचोबीच छायादार पौधे लगाये जायेंगे. इसके अलावा सड़क के किनारे फलदार पौधे भी लगाये जायेंगे.
पार्षदों में खुशी की लहर, वार्ड 21 में छूटेंगे पटाखे : स्मार्ट सिटी में शहर का नाम शामिल होने की बात को लेकर पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. पार्षद संजय कुमार सिन्हा,पंकज कुमार, विवेकानंद शर्मा, रंजन सिंह,आशीष कुमार, दीपक कुमार साह, सदानंद चौरसिया, फिरोजा यास्मीन, रिजवाना खातुन, अंजुम शाहिन, पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम सहित सभी पार्षदों ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की है. पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि इसका सारा श्रेय नगर आयुक्त को जाता है.
वहीं वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घोषणा होने पर वार्ड में जश्न का माहौल रहेगा. पटाखे छूटेंगे और मिठाइयां बांटी जायेगी. नगर आयुक्त ने जो सराहनीय प्रयास किया उसे भागलपुर की जनता कभी भूल नहीं पायेगी.

Next Article

Exit mobile version