धारा 107 की कार्रवाई में लायें तेजी : डीआइजी

सौ लोगों पर सीसीए की कार्रवाई करने का दिया निर्देश बूथ स्तर पर 10 से 15 लोगों पर होगी निरोधात्मक कार्रवाई चुनाव को लेकर बोर्ड एरिया को किया जायेगा सील पंचायत चुनाव की तैयारी की डीआइजी ने की समीक्षा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पदाधिकारियों को दिये निर्देश नवगछिया : भागलपुर के डीआइजी बरुण कुमार सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 3:14 AM

सौ लोगों पर सीसीए की कार्रवाई करने का दिया निर्देश

बूथ स्तर पर 10 से 15 लोगों पर होगी निरोधात्मक कार्रवाई
चुनाव को लेकर बोर्ड एरिया को किया जायेगा सील
पंचायत चुनाव की तैयारी की डीआइजी ने की समीक्षा
शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पदाधिकारियों को दिये निर्देश
नवगछिया : भागलपुर के डीआइजी बरुण कुमार सिन्हा ने रविवार को नवगछिया एसपी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नवगछिया पुलिस जिला में होने वाले मतदान की तैयारी की
समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला में कम से कम सौ लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी अपराधियों की सूची भेजें. नवगछिया में अब तक 24 लोगों पर सीसी थ्री की कार्रवाई की गयी है.
हर बूथ पर कम से कम 10 से 15 लोगों पर धारा 107 की करने का भी निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा कि जिले में 15 हजार लोगों पर 107 की कार्रवाई का लक्ष्य है. अब तक 8500 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
इनमें से तीन हजार से बंध पत्र भी भरवाया गया है. बैठक में नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
होगी नाकेबंदी, खुलेंगे चेक पोस्ट
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए डीआइजी ने प्रखंड वार नाकेबंदी करने का निर्देश दिया. एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि चुनाव के पूर्व से ही प्रखंडों की नाकेबंदी कर दी जायेगी. चुनाव वाले क्षेत्र में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गतिविधि पर पुलिस काफी सख्त रहेगी और सघन जांच की जायेगी.
बोर्ड एरिया को किया जायेगा सील
प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के बोर्ड एरिया को सील किया जायेगा. रोड, नदी सभी मार्ग को सील किया जायेगा, ताकि सीमावर्ती जिलों से अपराधियों की गतिविधि नियंत्रित की जा सके. नदी मार्ग को सील करने और वज्रगृह को सुरक्षा में एसटीएफ को लगाया जायेगा. डीआइजी ने हर बूथ की जांच कर उसका सत्यापन करने और बूथों पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version