सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज मैदान में आउटडोर स्टेडियम बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए सीओ श्रीधर पांडेय ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक सहित जिला प्रशासन को अनापत्ति प्रमाणपत्र भेज दिया है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी से मिल कर प्रस्ताव की रिपोर्ट समर्पित की. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज के पास 16 एकड़ जमीन उपलब्ध है.
मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को भी प्रस्ताव का पत्र प्रेषित कर निर्माण शीघ्र कराये जाने का अनुरोध किया गया है. आउटडोर स्टेडियम का निर्माण जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम के तर्ज पर होगा. डीएम ने प्राचार्य को निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने का आश्वासन दिया है. प्राचार्य ने कहा कि स्टेडियम निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. डीपीआर तैयार कराने के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है. 12 करोड़ की अधिक की राशि से इसका निर्माण होगा.