”100” नंबर बना पुलिस के जी का जंजाल
नवगछिया : पुलिस सहायता के लिए दो अप्रैल से नवगछिया में 100 नंबर सेवा शुरू की गयी है. कुछ लोग इस नंबर पर फोन कर पुलिस कर्मियों को परेशान कर रहे हैं. नवगछिया आदर्श थाना के पुलिस पदाधिकारी बाताते हैं कि लोगों द्वारा बेवजह बार-बार फोन कर परेशान किया जा रहा है. समझाने पर अभद्र […]
नवगछिया : पुलिस सहायता के लिए दो अप्रैल से नवगछिया में 100 नंबर सेवा शुरू की गयी है. कुछ लोग इस नंबर पर फोन कर पुलिस कर्मियों को परेशान कर रहे हैं. नवगछिया आदर्श थाना के पुलिस पदाधिकारी बाताते हैं कि लोगों द्वारा बेवजह बार-बार फोन कर परेशान किया जा रहा है.
समझाने पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं. मोबाइल नंबर 9006168812 से 22 बार फोन किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि फोन करने वाला बिहपुर जमालपुर निवासी लल्लू कुमार रजक है. वहीं 9987607732 से भी बेवजह सात बार फोन किया गया. इसके अलावा चौसा भागलपुर, कटिहार एवं पूर्णिया जिले से भी फोन आते रहते हैं. 24 घंटे में बेवजह कम से कम सौ लोगों के कॉल आते हैं.