सबौर के बड़ी हाट निवासी संतोष कुमार पासवान के सीने में गोली मारी
Advertisement
सबौर में युवक की गोली मार हत्या
सबौर के बड़ी हाट निवासी संतोष कुमार पासवान के सीने में गोली मारी अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत छोटे भाई के बयान पर तीन नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी युवक की हत्या व्यक्तिगत कारणों से हुई है. मैं खुद घटनास्थल पर गया था. उसे चाय की दुकान पर बुला […]
अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
छोटे भाई के बयान पर तीन नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
युवक की हत्या व्यक्तिगत कारणों से हुई है. मैं खुद घटनास्थल पर गया था. उसे चाय की दुकान पर बुला कर गोली मारी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी इसमें शामिल होंगे उनकी गिरफ्तारी जल्द होगी.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर
भागलपुर :सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी हाट निवासी युवक संतोष कुमार पासवान (26) की रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी. संतोष को सबौर प्रेम नगर स्थित प्रमोद गुप्ता की चाय की दुकान के पास गोली मारी गयी. वहां से संतोष को मायागंज लाये जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. सोमवार को संतोष के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. घटना के कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. संतोष के छोटे भाई के बयान पर तीन नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मो रामू चाय पीने बुला कर ले गया था : संतोष के घर के पास ही स्थापित की गयी चैती दुर्गा की प्रतिमा का रविवार को विसर्जन किया जा रहा था. संतोष के छोटे भाई टिंकू कुमार ने अपने बड़े भाई पप्पू पासवान के सामने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि कि संतोष विसर्जन जुलूस में शामिल था. इसी दौरान उसे मो रामू चाय पीने के लिए बुला कर ले गया. वहां चाय दुकान पर पहले से बैठे बमबम पासवान, विशाल पासवान और अन्य चार ने मिलकर संतोष को गाेली मार दी और फरार हो गये. सबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement